Wednesday, August 14, 2019

अपनो की गलतियो के खिलाफ खडा होना पडेगा





एक बात बिलकुल साफ है कि
समाज खराब बुरे लोगो की वजहा से नही होता
समाज खराब होता है अच्छे लोगो  के कुछ ना करने से
बुरे लोग तो आपना काम खुब अच्छी तरहा से कर रहे है
लोगो को तकलिफ देकर बुराई फैला कर
मगर अच्छे लोग अपना काम नही कर रहे अच्छाई कर के
दुनिया मे हर इंसान ये बोलता है कि
मै ये कर दुंगा मै वो कर दुंगा
इस बार अगर कुछ गलत हुआ तो
मै  ज़रूर आवाज़ उठाऊगा
लेकिन वक्त आने पर भिगी बिल्ली बन कर
अपनी आवाज़ को खुद दबा लेते है
ये सोच कर की लोग क्या कहेगे
मगर सच ये है कि लोगो को जरा़ भी फ्रक नही पडता
कि तुम मरो या तडप तडप कर मरो
जिंन्दगी तुम्हारी है तुमको जिनी है
फैसला नही फासला बनालो हर गलत इन्सान से
दुसरो को गलती पर टोकने से पहले
तुमको आपनो की गलतियो के खिलाफ खडा होना पडेगा
तो बाहर वालो को  तो  फिर उनके घरो से
निकाल निकाल  कर मारोगे
ये बात याद रखो जब तुम आपनो की गलती के
खिलाफ खडे हो जाओगे तो तकलिफ तो आएगी ही
दुख भी बहुत होगा लेकिन तुम  अपनी नज़रो मे
अच्छे इंसान बन कर जियोगे
अगर अपनो की गलतियो पर पर्दा डाल दिया तो
तुम अपनो की नज़रो मे अच्छे बन कर जियोगे
मगर अपने आप से कहा तक भागोगे
एक होता है   आवाज़ उठाऔ  और
एक दो दिन मार खालो थोडी तकलिफ झेल लो
ज्यादा से ज्यादा धर से निकाल दिये जाऔगे
नौकरी से निकाल दिये जाऔगे
मगर तुम खुद्दार बन कर जियोगे
और एक होता है कि लोगो की गलतियो पर पर्दा डालो
और हमेशा खुश ऱहो जो हो रहा है होने दो
और रहो गुलाम बन कर।।
एक होता है एक दिन बुराई के खिलाफ आवाज़
उठाऔ  और खुद्दार बर जियो वरना
बुसदिल भडवे और चमचे इन बातो को
अपने दिल पर ना ले
एक दिन मार खाना अच्छा है जिंदगी भर मरवाने से
मेरी इन बातो का बुसदिल और कायर लोगो पर जरा़
भी असर ना होगा ऐ-आजा़द
मैरी इन बातो का किसी खास
चुतिया  से लेना देना नही है कभी वो मेरे  इन शब्दो
मे अपने आप को डुनड ने की कौशिश करे
अच्छा चलता हुंं
आपना ख्याल रखिऐ और सतर्क रहो
पानी बचाऔ पेड लगाऔ
मै हुं आपका अपना दोस्त आजा़द जी़
जय हिन्द








No comments:

Post a Comment

Featured Post

Azad Zee

Click Here ...

Popular Posts